महाशिवरात्रि पर घर बैठे मिलेगा काशी विश्वनाथ का प्रसाद, डाक विभाग ने की यह पहल

महाशिवरात्रि पर घर बैठे मिलेगा काशी विश्वनाथ का प्रसाद, डाक विभाग ने की यह पहल

महाशिवरात्रि (Mahashivaratri) के अवसर पर घर पर ही यदि काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद मिल जाए तो और क्या चाहिए। जी हां, इस बार महाशिवरात्रि के पर्व पर यह संभव होने जा रहा है। डाक विभाग आपके घर पर महाशिवरात्रि का प्रसाद भेजेगा। स्पीड पोस्ट के जरिए यह प्रसाद आपके घर पहुंचेगा।

भेजना होगा 251 रुपये का ई-मनीऑर्डर

इस बारे में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि महाशिवरात्रि(Mahashivaratri)  के मौके पर 251 रुपये का ई-मनीऑर्डर काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद पाने के लिए लोगों को अपने किसी करीबी डाकघर से प्रवर अधीक्षक डाकघर वाराणसी पूर्वी मंडल के नाम से भेजना पड़ेगा। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच इसे लेकर एक समझौता हुआ है। स्पीड पोस्ट के जरिए लोगों तक प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए डाक विभाग यह समझौता किया गया है।

Advertisement

प्रसाद में शामिल होंगी ये चीजें

काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रसाद में बाबा भोलेनाथ को चढ़ा हुआ बेलपत्र और 108 दाने की रुद्राक्ष की माला शामिल होगी। इसके अलावा इसमें श्री शिव चालीसा, महामृत्युंजय यंत्र, श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की एक छवि, मिश्री का पैकेट, मेवा, चंदन, रक्षा सूत्र और भष्म भी होंगे। साथ में माता अन्नपूर्णा से भिक्षा मांग रहे बाबा भोले की छवि वाला एक सिक्का भी इसमें होगा।

हो चुकी है पूरी तैयारी

वाराणसी पूर्वी मंडल के डाकघर के प्रवर अधीक्षक सुमित कुमार के मुताबिक महाशिवरात्रि(Mahashivaratri) के अवसर पर काशी विश्वनाथ का प्रसाद भेजने की पूरी तैयारी कर ली गई है। स्पीड पोस्ट का विवरण भक्तों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होता रहेगा। जो भी भक्त हैं, वे ई-मनीआर्डर के जरिए काशी विश्वनाथ का प्रसाद मंगवा पाएंगे।

Advertisement

उन्हें न केवल अपना पूरा पता पिन कोड के साथ लिखना होगा, बल्कि मोबाइल नंबर भी यहां दर्ज करना पड़ेगा। प्रसाद सुरक्षित तरीके से लोगों तक पहुंचे, इसके लिए डिब्बा बंद प्रसाद को टैंपर प्रूफ लिफाफे में पैक किया जाएगा।

सराहनीय पहल

महाशिवरात्रि(Mahashivaratri) के मौके पर डाक विभाग का यह पहल सराहनीय है, क्योंकि जो भक्त किसी वजह से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए नहीं पहुंच पाते हैं, अब उन्हें भी इससे काशी विश्वनाथ का प्रसाद आराम से मिल पाएगा।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!