पर्यटन पथ-काशी 2021 का आगाज आज से, वाराणसी के पर्यटन स्थल घूमेंगे टूर ऑपरेटर्स
वाराणसी के पर्यटन स्थल दुनिया के पर्यटन नक्शे पर महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, लेकिन जिस तरह से पिछले वर्ष कोरोना महामारी ने अपने पांव पसारे, उसकी वजह से यहां के पर्यटन व्यवसाय को भी बड़ा धक्का लगा था। हालांकि अब एक बार फिर से वक्त आ गया है वाराणसी में पर्यटन को संजीवनी देने का। यही वजह है कि वाराणसी में पर्यटन पथ-काशी 2021(Paryatan Path-Kashi 2021) के नाम से टूर ऑपरेटर्स के एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आज से हो रही शुरुआत
पर्यटन पथ-काशी 2021(Paryatan Path-Kashi 2021) कार्यक्रम की विशेषता यह है कि देश भर से आए टूर ऑपरेटर्स को शहर के उन पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा, जिन्हें नव विकसित किया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत आज यानी कि 11 मार्च को हो रही है। यह कार्यक्रम 13 मार्च तक जारी रहेगा। इसकी जानकारी संयुक्त पर्यटन निदेशक अविनाश चंद्र मिश्रा और टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने दी है।
महाशिवरात्रि कार्यक्रम के दर्शन
पर्यटन पथ-काशी 2021 कार्यक्रम की शुरुआत होटल ताज गंगेज से गुरुवार को दोपहर 3 बजे होगी। आज के ही दिन महाशिवरात्रि महोत्सव का भी दर्शन टूर ऑपरेटर्स करेंगे। अगले दिन की सुबह टूर ऑपरेटर्स का वाराणसी के पर्यटन स्थल श्री शुलटंकेश्वर महादेव जाने का और गंगा घाट के मनोरम दृश्य के अवलोकन का कार्यक्रम है। साथ ही रविदास घाट भी ये जाएंगे और वोट से ललिता घाट जाकर काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के भी दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
सारनाथ भी जाएंगे
दरभंगा घाट के बृजराम पैलेस में इनका लंच होगा, जहां से वे राजघाट बोट द्वारा पहुंचेंगे। शाम में ट्रेड फैसिलिटेशन एंड एग्जिबिशन सेंटर एवं म्यूजियम का भी वे भ्रमण करेंगे और वाराणसी के पर्यटन स्थल सारनाथ में धमेख स्तूप स्थित लाइट एंड साउंड शो का भी लुत्फ उठाएंगे। पर्यटन पथ-काशी 2021(Paryatan Path-Kashi 2021) के तहत टूर ऑपरेटर्स का अंतिम दर्शन मारकंडेय महादेव का 13 मार्च को सुबह के वक्त होगा। सारनाथ के होटल पिनेकल गेट में उनकी विदाई होगी, जिसके बाद लंच करके वे बाबतपुर एयरपोर्ट से अपने गंतव्य के लिए वापस रवाना होंगे।
इन शहरों से आ रहे टूर ऑपरेटर्स
देश भर से 97 टूर ऑपरेटर्स पर्यटन पथ-काशी 2021 का हिस्सा बनेंगे, जिनमें सबसे ज्यादा दिल्ली से 51, बेंगलुरु से 14 और हैदराबाद से 12 ऑपरेटर्स होंगे। बाकी कई शहरों से भी वाराणसी के पर्यटन स्थल घूमने के लिए टूर ऑपरेटर्स पहुंच रहे हैं।