टीबी के शिकार 66 बच्चों के लिए पूर्वांचल विवि की सराहनीय पहल, कुलपति ने की यह घोषणा

टीबी के शिकार 66 बच्चों के लिए पूर्वांचल विवि की सराहनीय पहल, कुलपति ने की यह घोषणा

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बीते दिनों पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 24वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थीं। इस दौरान राज्यपाल ने जो बातें कहीं, उन्हें विश्वविद्यालय ने बड़ी ही गंभीरता से लिया है। उनकी सलाह पर अमल करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने ग्रामीण इलाकों में रहने वाले टीबी से ग्रसित 66 बच्चों को गोद लेने और उनकी पूरी देखरेख की जिम्मेवारी उठाने का ऐलान कर दिया है।

बैठक में लिया यह निर्णय

दरअसल राज्यपाल ने अपने दीक्षांत भाषण में बालिकाओं को संरक्षित करने और कुपोषण से उन्हें आजादी दिलाने की बात कही थी। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफ़ेसर निर्मला मौर्या ने बताया है कि टीबी के शिकार बच्चों को गोद लेने को लेकर एक बैठक हुई है और इसमें इसके लिए एक प्रोफार्मा भी तैयार कर लिया गया है। कुलपति ने बताया कि वे खुद और विश्वविद्यालय के प्रोफेसर इन बच्चों के देखरेख की जिम्मेवारी उठा रहे हैं।

Advertisement

यहां किया यह ऐलान

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति ने यह घोषणा सोसायटी फॉर सोशल एक्शन एंड रिसर्च की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में की। गत 22 वर्षों से संस्था द्वारा प्रतिभाओं के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कुलपति ने यह भी कहा कि जो भी लोग इस संस्था का हिस्सा बनकर नेक कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए हैं, वे सम्मान के हकदार हैं।

कार्यों की सराहना

प्रोफेसर मौर्या ने कहा कि मेधावी छात्रों का सम्मान करने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है और वे जिंदगी में कुछ बेहतर कर पाते हैं। कुलपति ने महिलाओं को सम्मान दिलाने को लेकर संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही इसमें अपनी ओर से भी हरसंभव योगदान देने की बात कही।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!