गंगा की लहरों पर भी अब करना होगा ट्रैफिक नियमों का पालन, वाराणसी में हो रही खास तैयारी

गंगा की लहरों पर भी अब करना होगा ट्रैफिक नियमों का पालन, वाराणसी में हो रही खास तैयारी

सड़कों पर तो आपने ट्रैफिक नियमों(Traffic Rules) का पालन होते हुए देखा है। सड़कों पर आपको डिवाइडर नजर आते हैं, लेकिन यदि आपको बताएं कि गंगा नदी की धार पर भी आने वाले समय में ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules)का पालन होते हुए और डिवाइडर की मौजूदगी आप देख पाएंगे, तो इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?

जी हां, बाबा भोले की नगरी वाराणसी में कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। जिस तरह से सड़कों पर ट्रैफिक प्लान होता है, कुछ वैसा ही ट्रैफिक प्लान यहां गंगा की लहरों पर भी अब देखने के लिए मिलने वाला है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि मोटर बोट और क्रूज की रफ्तार को नियंत्रित किया जा सके।

Advertisement

बनाये जाएंगे दो लेन

वाराणसी में गंगा पर दरअसल दो लेन बनाए जाएंगे। डिवाइडर बना कर इन्हें अलग किया जाएगा। इनकी लंबाई 7 किलोमीटर की होगी। एक लेन अस्सी घाट से राजघाट, तो दूसरा लेन राजघाट से अस्सी घाट तक बनेगा। यही नहीं, यू टर्न लेने की सुविधा भी इसमें डिवाइडर के बीच में जगह-जगह उपलब्ध होगी।

मार्च से गंगा नदी पर वाराणसी में यह ट्रैफिक प्लान लागू भी होने जा रहा है। ऐसे में जल पुलिस की जिम्मेवारी बढ़ने वाली है। नावों पर वे सुबह से शाम तक गश्त करेंगे और ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules)का पालन करवाना सुनिश्चित करेंगे।

Advertisement

प्रधानमंत्री की सराहना के बाद

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री और वाराणसी से सांसद नरेंद्र मोदी जब बीती देव दीपावली के अवसर पर काशी पहुंचे थे, तो गंगा पर बने रूट की उन्होंने बड़ी सराहना की थी। यही वजह है कि अब इस योजना को पूरी तरह से अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू हो गई है। वाराणसी में गंगा नदी पर चूंकि डीजल इंजन की बजाय सीएनजी से नावों के चलाने की योजना पर काम शुरू हो चुका है, तो ऐसे में नावों की गति भी बढ़ने के आसार हैं।

इतना ही नहीं, रो पास सर्विस और क्रूज़ आदि भी शुरू होने वाले हैं, जिसे देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से गंगा नदी पर ट्रैफिक प्लान को गंभीरता से लागू करवाने के लिए प्रशासन कमर कसता हुआ नजर आ रहा है।

Advertisement

पुलिस को मिलेगा प्रशिक्षण

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने भी गंगा की लहरों पर फ्लोटिंग डिवाइडर बनाए जाने की खबर की पुष्टि की है और साथ ही यह भी कहा है कि जल परिवहन के बढ़ते दबाव की वजह से यह व्यवस्था की जा रही है। इसके लिए पुलिस को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा

फ्लोटिंग चेंजिंग रूम की व्यवस्था

वाराणसी में पर्यटकों की सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में काम करते हुए एक खास पहल यह भी की गई है कि अस्सी घाट पर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम तैयार होने जा रहा है, जो कि जेटी की तरह ही घाट के किनारे पानी पर तैरता हुआ नजर आएगा। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालु और पर्यटक इस सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!