Tent city in Varanasi: वाराणसी में गंगा पार बनेगी टेंट सिटी, नए साल में दोगुना होगा जश्न

Tent city in Varanasi: वाराणसी में गंगा पार बनेगी टेंट सिटी, नए साल में दोगुना होगा जश्न

वाराणसी में गंगा पार बन रही टेंट सिटी (Tent city) में नए साल का आनंद लेना अपने आप में एक रोमांचकारी अनुभव होगा।

Varanasi News: वाराणसी अपने गंगा घाटों के लिए जाना जाता है। वाराणसी में पर्यटक गंगा में नौका विहार का भी आनंद लेते हैं। नए साल भी लोग जश्न मनाने के लिए गंगा घाटों का रुख करते हैं, लेकिन इस बार नए साल का जश्न वाराणसी में रहने वालों के लिए दोगुना होने वाला है। शहर में गंगा के उस पार रेत पर टेंट सिटी (Tent city) बनने जा रही है। टेंट सिटी के निर्माण के लिए काम भी शुरू हो चुका है और इस महीने तक टेंट सिटी पूरी तरीके से तैयार भी हो जाएगी। वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) की ओर से इसका निर्माण कराया जा रहा है।

टेंट सिटी में 3 सितारा होटल जैसी सुविधाएं

वाराणसी में गंगा पार बन रही टेंट सिटी (Tent city) कई मायने में बहुत ही खास है। इस टेंट सिटी में रहने वालों को पूरी तरीके से वातानुकूलित कमरे की सुविधा मिलेगी। यहां 3 सितारा होटल जैसी सभी तरह की सुविधाएं मौजूद होंगी। टेंट सिटी में रहने वालों को टीवी, फ्रिज, डाइनिंग टेबल, हॉल, किंग साइज बेड, इंटरकॉम, रूम हिटर और सोफा सेट आदि के अलावा प्राइवेट बीच की भी सुविधा मिलेगी। इसे चार श्रेणियों में बांट दिया गया है और इन सभी में मिलाकर 600 कॉटेज बनाए जाने हैं।

Advertisement

प्रयागराज से आ रही लोहे की प्लेट

वाराणसी में गंगा पार टेंट सिटी (Tent city) बनाने में लोक निर्माण विभाग (PWD) भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला है। प्रयागराज से लोहे की प्लेट मंगाकर इसे बिछाने की जिम्मेवारी पीडब्ल्यूडी को ही मिली है। यह बात जरूर है कि दीवाली से पहले ही वाराणसी में इस सिटी का निर्माण हो जाना था, लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ा होने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। यदि आप भी नए साल का जश्न यहां रहकर मनाना चाहते हैं, तो इसके लिए वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर सकते हैं। यहां आपको 5 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक का कॉटेज का पैकेज मिल जाएगा।

पैकेज में एक से बढ़कर एक सुविधाएं

वाराणसी में गंगा पार बन रही टेंट सिटी (Tent city) प्रोजेक्ट के अंतर्गत जो लोग इसका पैकेज लेंगे, उन्हें इसमें खाने-पीने की सुविधा तो मिलेगी ही, साथ में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) और गंगा आरती (Ganga Aarti) के साथ बोट पर सवार होकर गंगा दर्शन (Ganga Darshan) का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम और लाइव म्यूजिक आदि की भी व्यवस्था होगी। यहां यदि आप डिलक्स में दो रात और तीन दिन रहते हैं, तो इसके लिए आपको लगभग 16 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। उसी तरीके से प्रीमियम के लिए आपको लगभग 28 हजार रुपये और गंगा दर्शन विला में रुकने के लिए 48 हजार रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!