Varanasi news: वाराणसी में महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन, पर्यटकों का यूं हुआ भव्य स्वागत

Varanasi news: वाराणसी में महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन का आगमन, पर्यटकों का यूं हुआ भव्य स्वागत
Photo Source: amarujala

Varanasi news: महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन (Maharaja Express Train) अपने राजसी ठाट-बाट के लिए जानी जाती है। महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना हर किसी का सपना होता है। दुनियाभर में मशहूर महाराजा एक्सप्रेस शुक्रवार को वाराणसी के बनारस रेलवे स्टेशन पहुंची। इसमें सवार पर्यटकों का काशी में जबरदस्त स्वागत किया गया। स्वागत के लिए आईआरसीटीसी के अधिकारियों की ओर से व्यापक तैयारी पहले ही कर ली गई थी।

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन पहुंची बनारस रेलवे स्टेशन

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर पहुंची थी। इसमें सवार अधिकतर पर्यटक विदेशी थे। ये पर्यटक जैसे ही ट्रेन से बाहर निकले, इनके चलने के लिए रेड कारपेट बिछा दी गई थी। पर्यटकों पर फूलों की बारिश की गई। इन्हें तिलक लगाकर इनका स्वागत किया गया। भारतीय संस्कृति के अनुरूप अभिवादन पाकर विदेशी पर्यटक भी बड़े खुश नजर आ रहे थे। इनमें से 6 पर्यटक युद्ध प्रभावित देश यूक्रेन के भी थे।

Advertisement

ढोल-नगाड़े और शहनाई से स्वागत

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर वाराणसी आए पर्यटकों के स्वागत के लिए ढोल-नगाड़ों और शहनाई का भी इंतजाम किया गया था। काशी में इतना सुंदर अभिवादन पाकर पर्यटकों के चेहरे भी खिल उठे थे। वाराणसी के टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार राय इन पर्यटकों का मार्गदर्शन करते हुए नजर आए। वाराणसी में गंगा आरती (Ganga aarti) को निहारने के अलावा पर्यटकों की सारनाथ घूमने की भी योजना है।

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन के बारे में

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन (Maharaja Express Train) को अंदर से इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे देखकर राजा-महाराजाओं के दौर की याद आ जाती है। इसके अंदर कई तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। साथ में एक रेस्टोरेंट भी है, जहां कि बड़े ही स्वादिष्ट व्यंजन परोसे जाते हैं।

Advertisement

टीम वाराणसी मिरर

error: Content is protected !!