वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम का एक और रिकॉर्ड, आये इतने करोड़ श्रद्धालु
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में इस साल करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचे हैं, जिससे कि मंदिर ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है
Varanasi news: वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) का स्वरूप बदल चुका है। जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इसका लोकार्पण किया है, तब से यहां देश और दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों की तादाद भी तेजी से बढ़ी है। काशी विश्वनाथ धाम में इस साल अब तक करोड़ों की तादाद में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ चुके हैं। इन 11 महीनों के दौरान इतने श्रद्धालुओं ने काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में दर्शन किए हैं कि इसका एक रिकॉर्ड ही बन गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 महीने के दौरान श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 7 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में खूब चढ़ा चढ़ावा
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालु दिल खोलकर चढ़ावा भी चढ़ा रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 11 महीनों के दौरान बाबा विश्वनाथ के दरबार में 40 करोड़ से भी अधिक का चढ़ावा चढ़ा है। यदि इस वित्तीय वर्ष की बात करें तो इस दौरान काशी विश्वनाथ धाम में लगभग 27 करोड़ का चढ़ावा श्रद्धालुओं ने चढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: Varanasi News: वाराणसी में दिख रहा काशी तमिल संगमम का अद्भुत स्वरूप, उमड़ रही भीड़
काशी विश्वनाथ मंदिर में शुरू हुए ये भवन
काशी विश्वनाथ धाम में अभी भी तेजी से काम चल रहा है। यहां कुल 33 भवन हैं,जिनमें से 14 भवनों में अलग-अलग गतिविधियों का संचालन भी हो रहा है। बाकी को अंतिम रूप दिए जाने पर काम चल रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर के बारे में बताया जाता है कि इसके गर्भगृह में 37 किलोग्राम सोना है। साथ ही इसकी बाहरी दीवारों पर भी 23 किलोग्राम सोना लगा हुआ है। काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन करने के लिए दक्षिण भारत से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और बड़ी मात्रा में उन्होंने ही मंदिर को यह सोना दान में दिया है।
यह भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर: देवों के देव महादेव का बसेरा
विश्वनाथ मंदिर में जल्द शुरू होंगे ये भवन
वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) में आध्यात्मिक किताबों के स्टोर घृष्णेश्वर भवन, शहर का म्यूजियम रामेश्वर भवन, वैदिक दुकान पशुपति संकुल, जलपान केंद्र अमृत भवन, वाराणसी की गैलरी सोमनाथ भवन, महाकालेश्वर भवन और यात्री सुविधा केंद्र मलिकार्जुन भवन आदि भी बहुत ही जल्द शुरू होने वाले हैं। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) में सावन के दौरान सवा करोड़ तक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। उसी तरीके से इस साल पहले दिन भी लगभग 7 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालु यहां दर्शन करने के लिए पहुंचे थे।